IMG-20160731-WA0008

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : आज हमारा बिहार एक तरफ गंगा और कोशी के बाढ़ की प्रलयकारी त्रासदी से त्राहिमाम है तो दूसरी तरफ सुखार की चपेट से बिहार की जनता परेशान है । आज बड़ी उम्मीद के साथ आशा भरी नजरो से बिहार देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की और देख रही है लेकिन अपने को  देश का चौकीदार कहने वाला  हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस दुःख दर्द में बिहार की जनता का चौकीदारी करना भूल गये । लेकिन गंगा और कोशी के बाढ़ से त्राहिमाम बिहार की देवमयी जनता ने लोकसभा चुनाव में छप्पर फाड़ के वोट दिया और बिहार से भाजपा गठबंधन के 31 सांसद जीत कर लोकसभा पहुंचे । लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बाढ़ की आपदा से जूझ रही बिहार की देवमयी का कोई फ़िक्र और चिंता नही है । बाढ़ प्रभावित इलाको को आ कर देखना तो दूर की बात है अबतक एक बयान भी नही आया है इस बिहार के बाढ़ की प्रलयकारी त्रासदी पर । जबकि हमारे बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर बिहार के इस बाढ़ की त्रासदी से अवगत कराया है। लोकसभा चुनाव में बिहार में घूम- घूम कर कहते थे हमे देश के चौकीदार के रूप में चौकीदारी करने का मौका दीजिये। 

लेकिन देश का चौकीदार बिहार की भोली – भाली जनता का चौकीदारी करना भूल गये । क्या बिहार की जनता ने आपको बिहार विधानसभा चुनाव में धुल चटाया इसी का बदला ले रहे है बिहार की जनता से ? लेकिन याद रहे की 2019 के लोकसभा चुनाव में इस दर्द और पीड़ा का हिसाब लेगी मोदी जी आपसे बिहार की जनता ।

 

दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी, राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव जी युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल जी  बाढ़ पीड़ित परिवारों के प्रति अत्याधिक चिंतित है और पीड़ितो के बीच लगातार दौरा कर उनके दुःख दर्द को सुन रहे है ।राजद परिवार और सरकार के कर्मचारी गण इस संकट के घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है । राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद जी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी का पूरा प्रयास है कि पीड़ित परिवारों की जान माल सुरक्षित रहे , बाढ़ पीड़ितो को पोष्टिक भोजन मिले,दवा और पशु चारा के साथ अन्य राहत सामग्री सुलभ हो ।सरकार द्वारा नुकसान का पूरा मूल्यांकन करा कर पीड़ित परिवारों के खाते में राहत राशि जमा करायी जायेगी । बाढ़ शिविरों में गर्भवती महिलाओ द्वारा लड़की के जन्म देने पर 15000/- रूपये और लड़के के जन्म देने पर 10000/- रूपये दी जा रही है।