IMG-20160826-WA0005

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विदेश यात्रा कर पटना लौटने पर प्रदेश युवा राजद द्वारा पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया । मालूम हो कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी 8 अगस्त से विदेश दौरे पर थे । इस दौरान इंग्लेंड और स्विट्जरलैंड के जनेवा में संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में आयोजित कई कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की ।
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी बिहार के विकास के प्रति संकल्पित है । उनके विदेश यात्रा से बिहार में कई विदेशी निवेश की संभावना बढ़ गई है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के पहल से अगर बिहार में पर्यटन,शिक्षा,स्वास्थ्य,खेल,व अन्य क्षेत्रो में अगर विदेशी निवेश अगर होता है तो बिहार में हर क्षेत्र में और चौह्मुखी विकास होगा । युवाओ को रोजगार भी मिलेंगे ।
श्री यादव ने प्रदेश व जिलो के बाढ़ की स्थिति से भी उपमुख्यमंत्री जी को अवगत कराए। बाढ़ पीड़ितों  का हाल लेने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा करेंगे । पटना पहुचते ही उपमुख्यमंत्री जी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का हाल जानने के लिए वैशाली,हाजीपुर,पटना के इलाके के दौरे पर निकल गये।
स्वागत करने वालो में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो कारी सोहैब,युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव,प्रदेश प्रवक्ता रणविजय साहू,प्रमोद कुमार सिन्हा,मुकेश यादव,कमलेश कुमार,    युवा राजद के जिला अध्यक्ष सतीश चंद्रवंशी,युवा राजद के महानगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता, विशाल यादव,अरुण कुमार,ओमप्रकाश यादव,नवनीत कुमार,शभु कुमार, सचिन कुमार,आदि सैकड़ो राजद कार्यकर्त्ता थे ।