
नवगछिया : बाबा बिशु रॉउत पथ पर और पल कार्यालय के पास आ रहे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर नवगछिया प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार को नवगछिया के विभिन्न पदाधिकारियों ने एप्रोच पथ का जायजा लिया. बाबा बिशु रॉउत एप्रोच पथ को पूरी तरह से चलने लायक बना लिया गया है. जानकारी मिली है कि उपमुख्यमंत्री एप्रोच पथ का जायजा लेंगे फिर पूल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. संभावना है कि पुल निर्माण कार्यालय के पास एक छोटे जनसभा का भी आयोजन किया जायेगा. इसके मद्देनजर प्रशासनिक तयारी की गई है. उपमुख्य मंत्री के दो बजे दिन में आने की संभावना है.
एसपी ने लिया जायजा
शाम करीब 4 बजे नवगछिया एएसपी पंकज सिन्हा व एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने जीरो माइल से लेकर सभा स्थल, कदवा व भटगामा तक का निरीक्षण कर, कार्यक्रम को सफल बनने के लिए कदवा ओपी व ढोलबज्जा थाने को सुरक्षा व्यवस्था को गम्भीरता पूर्वक लेने को कहा. तैयारी को अंतिम चरण देने के लिए पुल निर्माण कंपनी एसपी सिंघला कंट्रक्शन के डीपीएम अभय सिंह के द्वारा पुल प्लांट श्रीपुर के पास बनाए जा रहे सभा स्थल, फोर लेन सडक की सफाई, प्रतापनगर, गोलाटोला व पचगछिया के बीच कीचडमय सडकों की मरम्मती का कार्य देर शाम तक सभी चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद कर, किया जा रहा था. उधर कदवा ओपी पुलिस के साथ थाना अध्यक्ष ओम प्रकार दुवे हर तरफ अपनी पैनी नजर के साथ गश्ती कर रहे थे.
ग्रामीण रखेंगे एक सूत्री मांग, सौपेंगे मांग पत्र
डिप्टी सीएम के आगमन पर जन संवाद को सफल बनाते हुए कदवा के ग्रामीण, सभी पूर्व व नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों केे साथ अपनी-अपनी मांग- कदवा दियारा पंचायत के बालू घाट पर ड्राम पुल देने, बिजली की समस्या, पुल निर्माण के करीब 13 माह बीत जाने के बाबजूद भूमि अधिग्रहन की समस्या से इलाके के लोग जी रहे नरक की जिंदगी, शिक्षा व स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझ रहे लोगों की तमाम नागरिक. इन सभी मांगो को लेकर यहाँ की जनता बोरवा टोला कदवा के मिलन चौक के पास, जनसंवाद यात्रा के दौरान, उप मुख्यमंत्री जी को मांग-पत्र सौपेंगे. जिसकी तैयारी कर ली गई है. इन बातों की जानकारी निरंजन भारती ने दी.