भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी ने चुनाव पूर्व युवाओं से “आर्थिक हल, युवाओं को बल” निश्चय के तहत जो वादा किया था, एक साल के अंदर उसे पूरा कर दिया है इसके लिए महागठबंधन सरकार बधाई के पात्र है । स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब पढ़ाई के लिए बिना झंझट के 400000 रूपए का कार्ड, नौकरी ढूंढ़ने के लिए 20-25 वर्ष के युवाओं को 2 साल तक 1000 रु महीना स्वंय सहायता भत्ता। यही नहीं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कौशल विकास ट्रेनिंग भी दी जायेगी जो कि बिहार के युवाओ के लिए यह सारी योजनाएँ ऐतिहासिक सवित होगी ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

images24

श्री यादव ने कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद अब उच्च शिक्षा हासिल करने में न तो गरीबी बाधक बनेगी और न ही नौकरी तलाशने में पैसे की कमी आड़े आएगी। रविवार को सात निश्चय की अहम कड़ी “आर्थिक हल, युवाओं को बल” के तहत हमारी सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता और कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत की। तीनों योजनाओं का लाभ 20-25 वर्ष उम्र के युवाओं को मिलेगा। युवा बिहार की असली पूंजी है। धन के अभाव में अब किसी की पढाई नहीं रुकेगी। इन कार्यक्रम की शुरुआत से बिहार के छात्र और युवाओ में ख़ुशी की लहर है । आजादी के बाद पहली बार युवाओ को लग रहा है कि बिहार में युवाओ की सरकार है । इसका पूरा श्रय डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जी को जाता है ।