भागलपुर – अंजनी कश्यप, पटना में सरेंडर के बाद अर्जित शाश्वत भागलपुर पहुंच चुके हैं. भागलपुर पहुंचने के बाद अर्जित शाश्वत को जिला जज के आवास पर हाजिर किया गया. जहां से उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उसके बाद वहां से पुलिस अर्जित को गाड़ी में बैठाकर वहां से रवाना हो गई. आपको बता दें कि जब अर्जित को जज के आवास पर ले जाया गया तो वहां समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

समर्थक अर्जित शाश्वत से मुलाकात के लिए विरोध प्रदर्शन करने लगे.जिला जज के आवास के बाहर मौजूद समर्थकों का कहना था कि वो बेकसूर हैं. उन्हें फंसाया जा रहा है. समर्थकों का साफ तौर पर कहना है कि अर्जित शाश्वत के खिलाफ साजिश हो रही है. वहीं इस दौरान मीडिया से बात चीत में पुलिस ने बताया कि अर्जित शाश्वत को जज के आवास से सीधे जेल ले जाया जा रहा है.

शनिवार देर रात पटना के महावीर मंदिर के बाहर बेहद नाटकीय अंदाज में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत ने सरेंडर किया. देखकर ऐसा लग रहा था कि पुरी पटकथा पहले से ही लिखी जा चुकी है. यानी बीती रात महावीर मंदिर के बाहर जो हुआ, वो पहले से ही तय था. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि जो घटनाक्रम चला है वो देखकर ही प्लान्टेड लगता है. अर्जित शाश्वत के सरेंडर करने की जानकारी करीब 11 बजे मीडिया को दी जाती है. जिसके बाद मीडिया कर्मी महावीर मंदिर के बाहर अर्जित शाश्वत के आने से पहले ही पहुंच जाते हैं.

Whatsapp group Join

फिर करीब 12 बजे अर्जित शाश्वत अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जय श्री राम का नारा लगाते पहुंचते हैं. बीती रात पटना के महावीर मंदिर के बाहर अर्जित शाश्वत अपने समर्थक उनके साथ पहुंचे थे. फिर उन्होंने पुलिस के सामने सरेंडर किया. फिर पुलिस अर्जित शाश्वत को गांधी मैदान थाने ले गई. अर्जित शाश्वत को थाने में करीब डेढ़ घंटे रखा गया. इस दौरान अर्जित शाश्वत को बोतलबंद पानी, गरमा गरम चाय दी गई. पटना के ASP राकेश दुबे भी कक्ष में मौजूद रहे. इस दौरान मीडियाकर्मियों की काफी भीड़ कक्ष के बाहर मौजूद रही. गांधी मैदान थाने के बाहर अर्जित शाश्वत की पत्नी ने कहा कि मेरे पति निर्दोष हैं. उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.