800x480_IMAGE58366323

नवगछिया: रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने अपना कुश्ती दिखाया. जिसमें रोशन पहलवान अखाड़े में बड़े बड़े पहलवानों को चित् कर अपने नाम कुश्ती की. कुश्ती के दूसरे दिन करीब 43 जोड़ी पहलवानों ने अखाड़े में अपना दमखम दिखाया. इस मौके पर आसपास के सैकड़ों दर्शक कुश्ती देखने पहुंचे थे. कुश्ती प्रतियोगिता में उसरी निवासी पहलवान रोशन, खगड़िया के मोहम्मद जावेद, शाहकुंड के पहलवान कार्तिक व धोबनिया के पहलवान सौरव ने कुश्ती में सर्वाधिक कुश्ती जीती. जिसमें रोशन पहलवान ने चार कुश्ती अपने नाम की. वही इस मौके पर विधायक गोपालपुर नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, जदयू जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह, गौतम यादव, पूर्व मुखिया अशोक यादव ने पहलवानों का हौसला बढ़ाया. वही कार्यक्रम के कार्यकर्ता सोनू कुमार ने बताया कि शनिवार को कुश्ती का अंतिम प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा. जिसमें प्रथम पुरस्कार पाने वाले  पहलवान को 31 सौ रुपए व चांदी का मेडल, द्वितीय पुरस्कार 21 सो रुपए व चांदी का मेडल और तृतीय विजेता को 15 सौ रुपए और चांदी का मेडल मेला कमेटी की ओर से प्रदान किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि मेला में नाटक का भी आयोजन किया गया है. दूसरे दिन घर की बर्बादी नाटक का मंचन किया गया. वहीं इस मौके पर मुखिया शिकारी शर्मा मेला समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया योगेंद्र यादव, कोषा अध्यक्ष सह संस्थापक केदार यादव, उमेश यादव, संयोजक जयप्रकाश यादव, सचिव सुबोध यादव, मनोज शर्मा मौके पर मौजूद थे.