
नारायणपुर : प्रखंड के रायपुर पंचायत में भवानीपुर पुलिस ने शनिवार को डी कंपनी गिरोह के सदस्य मनोहरपुर निवासी मिथिलेश शर्मा को एक थ्रीनट व पाँच जिंदा कारतुस के साथ पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि चार दिन पहले मनोहरपुर के किराना दुकानदार मंटु साह से पैसे के लेन देन में गोलीबारी किया था. मिथिलेश का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. मालूम हो कि डी कंपनी सरगना ध्रुव यादव के मौत के बाद कोसी दियारा के एक अपराधी ने ध्रुव यादव को अपना आदर्श मान कर डी कंपनी नाम के गिरोह को संचालित कर रहा है. इसी गिरोह में इन दिनों मिथिलेश शर्मा सक्रिय था. कई किसानों को परेशान करने की सूचना पिछले दिनों जगजाहिर हो चुकी है. गिरफ्तारी के बाद किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. छापेमारी में थानाध्यक्ष सुदीन राम के साथ एएसआई डी एस रायए विनोद पाठक व पुलिस बल थे. बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर रंजन कुमार ने कहा कि रविवार को न्यायिक हिरासत में नवगछिया भेजा जाएगा. वर्षों से फरार चल रहा नारायणपुर निवासी शबनम यादव उर्फ शबना यादव अब पुलिस के टॉप टारगेट पर है. जल्द ही शबना की गिरफ्तारी की जायेगी