images6

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भागलपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने भागलपुर में भीषण शीत लहर और कनकनी के मद्देनजर जिले में कई जगहों पर निजी स्तर पर अलाव की व्यवस्था की है. कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि अलाव के लिए उन्होंने दो दिन पहले ही 20 कुंतल सुखी लकड़ी और गोइठा उपलब्ध कराया है. जानकारी देते हुए श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के ढोलबज्जा, कदवा, वैसी, साधोपुर, सहौरा, मंदरौनी, भीमदास टोला, रंगरा, गोपालपुर, पंचगछिया, डिमहा, गोसायगांव, पकड़ा, खगड़ा, बिहपुर, बलहा, आशाटोला, भोजू टोला, बीरबन्ना, मड़वा, सबौर, लैलक, ममलखा, घोघा, कहलगांव, पीरपैंती, जगदीशपुर आदि कई गांव में अलाव की व्यवस्था करा दी गयी है. श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव और महादलित मुहल्लों में कुल बीस हजार कंबलों, और कपड़े वितरण करने की योजना है. मालूम हो कि श्री सिंह ने इसी वर्ष आयी बाढ़ में एक कुंतल शक्कर और 20 कुंतल चूरा, पोलोथिन शीट, गैस चूल्हा, का वितरण कराया था. श्री सिंह ने कहा कि उन्हें गरीबों, महादलितों की सेवा कर संतुष्टि मिलती है. मालूम हो कि श्री सिंह लंबे समय से भागलपुर लोकसभा की राजनीति में सक्रिय हैं.