नारायणपुर : अंचल कार्यालय नारायणपुर में गुरूवार को जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बाढ़ से आंशिक रूप से पीड़ितों ने राहत सामग्री के लिए सीओ विनोद कुमार व प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी डीटीओ संजय कुमार का घेराव किया. सीओ व प्रभारी पदाधिकारी ने कहा कि आपकी मांग को एसडीओ व जिला पदाधिकारी को भेज दिया है. अंचल कार्यालय के सुरक्षा गार्ड व भवानीपुर पुलिस ने समझा बुझा के शांत कराया. पीड़ित नबाब, इसराफिल, उमर, महबीया खातुन, खलील सहित पचासी परिवार ने कहा जयपुर चुहर पश्चिम के खेती व मवेशी रखने वाला बासा प्रभावित परिवार को राहत सामग्री मिला तो हम लोगों को क्यों नहीं मिलेगा. राहत सामग्री नहीं मिलने पर शनिवार को उग्रआंदोलन करने की बात कही.