नवगछिया : बुधवार को नवगछिया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं और दूसरी तरफ बिहार में एक तरफ बाढ़ और बढ़ते अपराध से स्थिति अराजक हो गयी है. श्री कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार को पीएम बनने का सपना छोड़ कर बिहार पर ध्यान देना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि उत्तरी बिहार के दस जिले के तीन लाख लोग बाढ़ प्रभावित हो गये हैं. भागलपुर, नवगछिया, पूर्णिंयां, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, सहरसा, बांका आदि जिले के बाढ़ पीड़ित नारकीय स्थिति जीने को विवश हैं. हजारों एकड़ में लगी फसल तबाह हो गयी है. अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक लोग मारे गये हैं. सीएम द्वारा बाढ़ पीड़ितों के हित में की गयी घोषणा धरातल पर दिख नहीं रहा है. सरकार घोषणा करके सो रही है. प्रशासन का पीड़ितों की ओर कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहा है. विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. उन्होंने नवगछिया में हुए ललन हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक पुलिस मुख्य अपराधी को गिरफ्तार करने में नाकामयाब रही है. उन्होंने एक दिन पहले हुए मनीष हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि अपराधी 72 घंटे से छुट्टा घूम रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. उन्होंने जगदीशपुर में हुए व्यवसायी के हत्याकांड का जिक्र करते हुए चिंता व्यक्त की है. श्री कुमार ने कहा कि बिहार भय, भूख और भ्रष्टाचार में आकंट डूबा हुआ है और सरकार को इसकी चिंता नहीं है. श्री कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार को अल्टीमेटम देती है कि अगर जल्द से जल्द बाढ़ और अपराध के मुद्दे पर सरकार ध्यान नहीं देगी तो सड़क से लेकर सदन का आंदोलन किया जायेगा.
मनीष के घर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार बुधवार को अपराधियों की गोली के शिकार हुए मनीष उर्फ सोनू सिंह के घर पहुंचे. उन्होंने घटना के बारे में पूरी जानकारी मनीष के पिता हरिप्रसाद सिंह से ली. उन्होंने कहा कि मामले में वे पुलिस पदाधिकारियों से बात करेंगे और अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दबाव बनायेंगे. श्री कुमार ने परिजनों को सांत्वना दी है.
ललन के परिजनों से मिले प्रेम कुमार
नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार पिछले दिनों अपराधियों की गोली से हुई बालू गिट्टी व्यवसायी ललन कुमार साह के परिजनों से मिले और सांत्वना व्यक्त करते हुए सरकार से ललन के परिजनों को सुरक्षा देने और मुख्य अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.