images2

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया प्रतिनिधि : मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को कटिहार से पटना जाने के क्रम में नवगछिया खगरिया बेगूसराय होते हुए पटना जाएंगे. जिसको लेकर नवगछिया प्रशासन द्वारा कटरिया से नारायणपुर तक कुल 21 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की व्यवस्था रेलवे केविन व क्रॉसिंग की जगह पर की गई है. मालूम हो की राजधानी का समय कटिहार में 4:30 पर है, राजधानी का कटिहार के बाद अगला ठहराव नवगछिया में ही है, इसको लेकर रेल प्रशासन व पुलिस दोनों चौकस है. नवगछिया स्टेशन पर राजधानी रुकने से नवगछिया स्टेशन पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. मिली जानकारी के अनुसार कटिहार से ट्रेन खुलने के बाद वह सीधा नवगछिया में ही रूकती है सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.