
नवगछिया : नवगछिया में पूर्व सांसद नरेश यादव के नेतृत्व में एन एच 31 स्थित लक्ष्मी होटल में प्रेस वार्ता में नवगछिया में बढ़ते अपराध पर चिंता जताते हुये कहा की अपराधी कितना भी ताकत वर क्यो ना हो कानून की गिरफत से नहीं बच सकता वही नवगछिया में दो दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर भी चर्चा की गयी. जिसमें जिला व राज्य स्तरीय कार्यकर्ता भाग लेगे प्रेस वार्ता के दौरा कार्यकर्ताओ ने कहा की नवगछिया पुलिस कप्तान को राजनिति संगठन के कार्यकर्ताओ से मिलने में उदारता बरतनी चाहिये. वहीं शराब बंदी पर पुलिस को सजग रहने को कहा है मौके पर वरीय उपाध्यक्ष गिरिश सिह, सुनील झा, अजय सिह, शंकर सिह अशोक, गिरधारी सिहए प्रमोद मंडल, पंडित अत्यानंदमिश्र सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!