नवगछिया : प्रसिद्ध लोक गायक सुनील छैला बिहारी के छोटे भाई सुशील बिहारी को धमकी दी गई है. धमकी में यह कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर जिंदा दफना दिया जाएगा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

chhaila-bihari_21317204933

इस धमकी के बाद सुशील बिहारी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में उन्होंने लिखा है कि पौरा पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत बन रही एक सडक निर्माण कार्य में निम्नस्तरीय ईंट का उपयोग करने की उन्होंने एक लिखित शिकायत की थी. इस शिकायत के बाद बुधवार को पौरा पंचायत के मुखिया संजू देवी के पति अशोक यादव ने गोगरी प्रखंड कार्यालय परिसर में उन्हें बुलाकर ना सिर्फ उनके साथ हाथापाई की बल्कि जिन्दा दफन करने की धमकी भी दे डाली.वहीं गोगरी थान प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है.