नवगछिया: युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने 68 वाँ गणतंत्र दिवस के मौके पर राजद कार्यालय नवगछिया,सुकटिया बजार, परासपुर चौक, कटवा खैरपुर में झंडातोलन किया । मौके पर कटवा खैरपुर विद्यालय परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने कहा कि 26 जनवरी का दिन हर भारतवासियों के लिये बहुत महत्वपूर्ण है ! आज के दिन 1950 मे देश मे भरतीय संविधान लागू हुआ था ! भारत के हर नागरिक इस संविधान के मुताबिक हम चलते है।उन्होंने इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को भी नमन किया उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की !उन्होंने ने राज्यवासियों को गणतंत्रदिवस कि बधाई दी !
श्री सांसद ने कहा कि क्षेत्र के चौहमुखी विकास के लिये जो कुछ भी करने कि ज़रूरत होगी करूँगा !सड़क ,बिजली ,नल से पानी ,नाली और स्वच्छता के लिए सरकार संकल्पित है !सात निश्चय को पूरा करने मे हम सब लगे हुए हैं ! जिलों मे निबंधन सह परामर्श केन्द्र का गठन किया गया है !कौशल विकाश पर सरकार का ज़ोर है !नौकरी खोजने के लिये स्वयं सहायता भत्ता दिये जा रहे हैं !राज्य में पूर्ण नशा बंदी लागू कि गयी है ,जिसकी हर जगह प्रसंशा हो रही है !नशा बंदी के समर्थन मे दुनियाँ का सब से बड़ा मानवश्रृंखला बना 13 करोड़ से अधिक लोगों कि भागीदारी इसमे हुई । युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि आजादी के बाद सबसे अच्छे सांसद बुलो मंडल के रूप में क्षेत्र को मिला है जिन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार हर सम्भव प्रयास करते रहते है। कार्यक्रम में युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, कृष्ण देव यादव.कमरूजमा अंसारी, संजय मंडल, शैलेश यादव, प्रमोद चौबे, अशोक सिंह, ब्रह्मदेव बाबु, मो इरशाद फतेहपुरी, धर्मेन्द्र कुमार, अशोक यादव, राजकिशोर जायसवाल, ग्रीष जायसवाल आदि दर्जनों नेता थे।