
नवगछिया : छात्र समागम के नवगछिया जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जदयू के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह निषाद का अभिनन्दन समारोह पूर्वक किया गया. छात्रों ने कहा कि श्री सिंह के पुनः जिलाध्यक्ष चुने जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी और दूसरी तरफ सामाजिक न्याय की लड़ाई को बल मिलेगा. छात्रों ने कहा कि आज देस के प्रधानमंत्री आतंकियों के सामने घुटने टेक दिए है. जबकि यह करारा जवाब देने का समय था. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी सिंह निषाद ने कहा कि संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करने का हर सभव प्रयास करेंगे. हर कार्यकर्त्ता को सम्मान मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर छात्र समागम के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, शैलेश, मुन्ना, यशवंत, राजेंद्र, सुशील, अनिल, प्रभाकर, अमरीश, कुणाल, अमर, टिंकू, विक्रम यादव, विकास, चन्दन, चुन्नू, फुदो बाबू अन्य भी थे.