img-20161104-wa0006

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में गुरुवार को छठ पूजा  को लेकर नारायणपुर बीडीओ सतेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुआ. बैठक में बीडीओ ने बताया कि छठ घाटों पर गोताखोर एवं ऑगनबाडी केंद्र के  सेविका व सहायिका के अलावे प्रशासनिक तौर से सुरक्षा के  पुख्ता इंतजाम किया जाएगा वहीं  पीएचसी प्रभारी बिजयेन्द्र कुमार बिधार्थी ने छठ घाटों पर पंचायत में मुखिया एवं एएनएम के संयुक्त खाते में आनेवाले भीएचएसएनसी के मध्य से मिलने वाली राशि से घाटों की सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर व चुने का छिड़काव का मुद्दा उठाया. प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव ने  बलाहा, चकरामी,  मधुरापुर, नवटोलिया, मौजमा, गनौल, पहाडपुर, आशाटोल, मनोहरपुर, कुशाहा, भोजूटोल, रायपुर, नारायणपुर, भवानीपुर,  नगरपाडा, सतियारा, बीरबन्ना, भ्रमरपुर में युवाओं के साथ टोली बनाकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गांव से लेकर छठ घाटों तक रोशनी एवं सुरक्षा के लिए पहल की बात कही. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि छठ घाटों पर एवं श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए चौक चौराहे के साथ घाटों पर भी दंडाधिकारी  पुलिस  पदाधिकारी  के साथ महिला व पुरुष पुलिस बल  तैनात रहेंगे. मौके पर कुंदन यादव,  सअनि बिनोद पाठक, उपसरपंच अमरेंद्र कुमार उर्फ बाबुसाहब यादव,  स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार मुखिया संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव, बैरिस्टर सिंह, उमाकांत शर्मा, ईशो यादव, प्रितम मिश्रा सहित अन्य  प्रतिनिधी एवं ग्रामीण मौजूद थे.