06-naugachia-narayanpur-men-chapeemari-baramad

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – प्रखंड के गनौल धार में शुक्रवार की अहले सुबह गुप्त सूचना पर भवानीपुर थानाधयक्ष सुदीन राम के नेतृत्व में हुई छापेमारी में एक देसी बंदुक व दो जिंदा गोली स्लुईस गेट गनौल से बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी विपीन यादव गिरोह के साथ गनौल धार के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के हथियारों से लैस होकर जुटे हुए थे. जिसे गुप्त सूचना पर पहुंचने पर पुलिस की आहट से वो लोग भागने लगे जिसमें एकनाली बंदुक व दो कारतूस बरामद किया गया. खदेड़ने के दौरान एक रायफल भ्रतखंड के पास छोड़ कर भागा. जिसे सीमा क्षेत्र को लेकर भरतखंड ओपी थानाध्यक्ष राजकुमार साह को दिया गया. सुबह सुबह पुलिस की दबिश व लगातार छापेमारी से ग्रामीण खुशहाल दिखे. अपराधि गंगा नदी व मकई खेत का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. थानाध्यक्ष ने भरतखंड ओपी के संयुक्त छापेमारी की लेकिन अपराधी ठिकाना बदलने में सफल रहे.