नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल में चहल्लुम को लेकर प्रसासन स्तर से तयारी पूरी की जा चुकी है, अनुमंडल में 37 जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जायेगी, वहीं अनुमंडलीय नियंत्रण कक्ष का नेतृत्व कार्यपालक दंडाधिकारी मृदुला कुमारी करेंगी, चहल्लुम को लेकर नवगछिया में 7 जगहों पर परबत्ता में तीन, ढोलबज्जा में एक, कदवा में दो, खरीक में एक, गोपालपुर में दो, रंगरा में आठ, इस्माइलपुर में तीन, भवानीपुर में एक, बिहपुर में पांच और झंडापुर में चार जगहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है.