नवगछिया : नवगछिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नक्सली हिंसा में मारे गये शहीद जवानों के सम्मान में बुधवार को कैंडिल मार्च निकाला. कैंडिल मार्च का नेतृत्व एसडीएफ प्रमुख अनुज चौरसिया कर रहे थे. कैंडिल मार्च नवगछिया स्टेशन चौक से शुरू हुआ और नगर पंचायत के तिरंगा फहराने वाले चबूतरे के पास आ कर कैंडिल को समर्पित किया गया. इस अवसर पर एक नुक्कड़ सभा में अनुज चौरसिया ने कहा कि शहीदों पर भारत के हर एक नागरिक को फक्र होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को नक्सलियों के विरुद्ध दोहरी नीति को समाप्त कर हिंसा समाप्ति के लिए कार्य करना चाहिए. इस मौके पर गोलू, राजा, सोनू, बिट्टू, निहाल, विकास, राजेश आदि अन्य भी थे.














Leave a Reply