सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL ने कहा कि वह शीघ्र ही एक प्रोत्साहन अनलिमिटिड वायरलाइन ब्राडबैंड प्लान लाएगी जिसके तहत एक महीने में 300 जीबी तक डाटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डाटा लागत एक रुपए प्रति जीबी से भी कम पड़ेगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नौ सितंबर से ‘बी बी 249’ प्लान पेश करेगी। इस प्लान में ग्राहक बिना डेटा लिमिट की चिंता के जितना चाहे ब्राडबैंड डाटा डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें 2एमबीपीएस की स्पीड होगी। इसके अनुसार,‘ अगर ग्राहक इस प्लान को लगातार एक महीने इस्तेमाल करते हैं तो वे 249 रुपए में 300 जीबी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से प्रति जीबी डाटा डाउनलोड की कीमत एक रुपए प्रति जीबी से भी कम रहेगी।’