नवगछिया : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने विपक्ष के नेता प्रेम कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा नेता प्रेम कुमार को अपराध पर बोलने का हक नही है जिनका साला खुद अपराध में संलिप्त होए भाजपा सभी नेता नकारात्मक सोच, नकारात्मक राजनीति, नकारात्मक बयान के पर्याय बन चुके है. बिहार में सभी अपराध में भाजपा कार्यकर्ताओ की संलिप्ता सामने आ रही है. इंजिनियर हत्याकांड में गिरफ्तार मुकेश पाठक का सहयोगी बीजेपी का कार्यकर्ता निकला. जिस अजीत पाण्डेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वो भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुजफ्फरपुर जिला कार्यसमिति का सदस्य है. अधिकारी को धमकी देने के मामले में पूर्णिया के भाजपा विधायक विजय खेमका हो या लड़की छेड़खानी के मामले में दोषी भाजपा विधानपार्षद श्री टुन्ना पाण्डेय हो. श्री यादव ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल में भी जो भी हत्याओ की घटना सामने आया हैए सभी घटनाये व्यक्तिगत और आपसी कारणों से हुई है. सभी घटनाओ में भाजपा समर्थित अपराधियों का ही हाथ सामने आया है चाहे अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड हो या लालन साह हत्याकांड हो. सभी घटनाओ में बिहार पुलिस प्रशासन अविलम्ब करवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्दार कर जेल भेजने का काम किया है. इस लिए बिहार में कानून का राज हैएकानून से ऊपर कोई नही है. बिहार से अधिक भाजपा शासित राज्य झारखण्ड, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे प्रदेश में अपराध चरम पर है. राजस्थान में तो राजभवन तक में बलात्कार की घटनाये सामने आ रही है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!श्री यादव ने कहा कि बाढ़ के विभिषका से जूझने के लिए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग तैयार हैए दूसरी तरफ क्षेत्र के सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल भी इन सभी समस्याओ के प्रति गंभीर है. सांसद श्री बुलो मंडल जी सरकार और प्रसाशन के लगातार संपर्क में है .