
दार्जीलिंग केसोनाडा स्पोर्ट्स ग्राउण्ड में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाली दार्जीलिंग कप पुरुष एवं महिला बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भग लेने वाली बिहार पुरुष व् महिला टीम के चयन के लिए एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन एफसीआई थाना ग्राउंड विहट (बेगुसराय) में अब 11 अगस्त को किया जायेगा।इस चयन प्रतियोगिता में भाग लेनेबली नवगछिया टीम का चयन बुधवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर किया चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चयन समीति में अभिजीत कुमार बबलू मोदी शुसंत कुमार के दुआरा कियागया इस चयन प्रतियोगिता का उद्धाटन बिहपुर प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने किया इस मोके पर प्रमुख प्रतिनिधि श्री हरी ,इर्रीफेन आलम,अरविन्द चोधरी ,संजय राय ,महमूद गजनवी,अमित कुमर,राजेश कुमर आदि खेल प्रेमी सामिल थीं।चयनित होने बाले खिलाड़ियों में राहुल कुमार,राकेश कुमार,राजा कुमार,अमन कुमार,व कुमार शुभम महिला वर्ग में नंदनी कुमारी सामिल है। नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के जिला अध्यक्ष सह जिला पार्षद घंटु सिंह व सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया की गुरुवार को टीम बेगुसराय के लिए रवाना होगी।