
क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के रक्त दान महादान के नारे को बुलन्द किया संस्था के अरुण माँवंडिया ने।मायागंज में गम्भीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त अजय कुमार को बी पॉजिटिव ब्लड की आवशयकता की सुचना मिलते ही बिक्रम भुडोलिया के साथ वो मायागंज पहुंचकर पीड़ित को रक्त दान दिया। इसके अलावा फिर दूसरे यूनिट की आवशयकता को भी संस्था के द्वारा उपलब्ध कार्ड पर पूरा किया गया। पीड़ित परिवार के अरुण राय और अन्य लोगों ने भी संस्था द्वारा किये गए इस सहयोग की काफी प्रशंसा की। संस्था के इस प्रसंसनीय कार्य की चर्चा हर लोगों के जुबान पर है। मिडिया प्रभारी अशोक केडिया और संयोजक श्रीधर कुमार ने इस योगदान कार्य के लिये अरुण जी और बिक्रम जी को साधुवाद दिया और पीड़ित के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।