,, मेडिकल टीम ने किया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

28 naugachia naugachia anumandliya aspatal ka nirikshan

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में अगले माह दस अगस्त से प्रसूताओं के लिए आॅपरेशन सुविधा और ब्लड बैंक सुविधा प्रारंभ कर दिया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी भागलपुर के सीएस डा विजय कुमार सिंह ने अपने निरीक्षण में कहा. गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति की मेडिकल टीम द्वारा नवगछिया अनुमंडलीय का निरीक्षण किया गया. मालूम हो कि अब तक नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसूताओं की स्थिति गंभीर हो जाने के बाद भागलपुर रेफर कर दिया जाता था. लेकिन अब आॅपरेशन की जरूरत पड़ने पर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में ही इस तरह की सुविधा उपलब्ध होगी. मेडिकल टीम ने नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के ओटी रुप, लेबर रुम, यक्ष्मा केंद्र, ब्लड स्टोरेज रुम, विभिन्न भवनों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने भवनों के निरीक्षण के क्रम में क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मती करने का निर्देश दिया. बिजली वायरिंग की स्थिति भी ठीक करने का निर्देश मेडिकल टीम द्वारा निर्देश दिया गया. अस्पताल में पेय जल की स्थिति संतोषजनक नहीं थी. इस पर पदाधिकारियों ने पेय जल की सम्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मेडिकल टीम के सदस्यों ने कहा कि कुछ दिनों में ही अनुमंडल अस्पताल में कई तरह की सुविधाओं की बाढ़ोतरी की जायेगी. अनुमंडल अस्पताल में महिला व पुरुष वार्ड को अलग अलग किया जायेगा. महिला के लिए अलग शौचालय और पुरुष के लिए अलग शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. आशा कार्यकर्ताओं के रहने की व्यवस्था की जायेगी. आॅटी कॉम्पलेक्स व लेबर रुम को को मॉडल बनाया जायेगा. ओपीडी में भी महिला और पुरुषों के लिए अलग अलग व्यवस्था की जायेगी. मेडिकल टीम ने अस्पताल के कार्यप्रणाली का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया. इस क्रम में चिकित्सकों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये गये. मेडिकल टीम में सीएस डा विजय सिंह, एसपीओ डा रामरतन, डीपीएम भागलपुर डा फैजान आलम, बीएचएम डा अजय, नवगछिया के अस्पताल उपाधीक्षक डा बीपी राय आदि अन्य भी थे.