नवगछिया : युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा गोसाईं गाँव में बाढ़ का पानी निकल जाने पर हो रही दुर्गन्ध व मच्छरों पर निजात पाने के लिए मैक्सो कॉइल बांटा गया व बाढ़ के पानी वाले सभी स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल ने बताया की बाढ़ ने गोसाईं गाँव को तबाह कर दिया है. पानी निकल जाने पर बहुत ही अधिक दुर्गन्ध आ रही है. जिससे लोग संक्रमित होकर बहुत ही ज्यादा बीमार हो रहे है. बाढ़ पीड़ितों को संक्रमण से बचाव हेतु युवा क्लव गोसाईं गाँव द्वारा आज हरिपुर टोला से मिडिल स्कूल तक सभी परिवार जनों को मैक्सो कॉइल बांटा गया व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया जो अभी निरंतर कार्य चलता रहेगा. मौके पर युवा क्लव के विष्णु कुमार, गोपाल झा, प्रदीप सिंह, अमित यादव, सोनू कुमार, बिट्टू साजन, सोनू कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!