नवगछिया: शत चंडी यज्ञ के तीसरे दिन नवगछिया व आस पास के गांव के बीस ब्राह्मण कुमारों का उपनयन संस्कार बाबा आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ. शुक्रवार को आचार्य सुशील ठाकुर, प्रभात झा और दिनेष झा के द्वारा शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा पूजा का कार्यक्रम भी संपन्न किया गया. प्रवचन से पूर्व भजन कलाकारों ने अपने भजनों के माध्यम से ऐसा शमा बांधा की लोग भक्तिरस में गोते लगाने लगे. पंडित शंकर मिश्र नाहर, भजन सम्राट दीपक झा, माधवानंदन ठाकुर, बलवीर सिंह बघ्घा, पवन, किशोर, राजाराम, दिलीप आदि कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति की. इसके बाद मानस कोकिला कृष्णा मिश्रा जी के द्वारा भी मानस कथा का प्रवचन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में समस्त आध्यात्म प्रेमियों के अलावा जयमान उमेश जयसवाल, उषा देवी, मुखिया संजय मंडल, सरपंच पुरनी देवी, मुखिया भरतलाल पासवान, शिक्षक रुपेश कुमार, नवनीत चौहान, दामोदर यादव, दिनेश झा, सूरज झा, आशीष कुमार, विक्की कुमार आदि अन्य भी मौजूद थे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!