नवगछिया:भागलपुर लोकसभा के जो भी नेता अपने 5 साल में जनता के माध्यम से माँगा गया बिकाश का हिसाब सही नहीं मिला तो दुबारा जितना मंहगा पड़ेगा
डॉ यादव ने कहा क़ि अगर किसी भी दल का उम्मीदवार अगर अपराधी छवि का होगा या अपने कार्यक्रम में अपराधी छवि को लोगो को साथ लेकर घूमेगा तथा सभी समाज के लोगो को लेकर नही चलेगा और मान सम्मान नही देगे और चौधरी और चोकीदार को एक साथ नही बिठाएंगे तो वह उम्मीदवार ठीक से हार भी नहीं पायेगा लोजपा दिल्ली प्रदेश प्रबक्ता डॉ यादव ने कहा की जिस पार्टी का पूरा संगठन हो सभी बरे नेता का लगतार कार्यक्रम चलता हो वो पार्टी सभी सिट हार जाती है और राजद जदयू का जमीन पर कही संगठन नही वो पार्टी चुनाव जीतकर सरकार बना लेती है गोपालपुर बिधान सभा में यादव समाज सेउपेंद्र बाबू को छोड़कर किसी का नाम नही आंटीस बात पर जी भी उम्मीदवार होगा उन्हें सोचना परेगा नहीं तो आओ सनम जाओ सनम बाली बात हमे लग रही है मै सभी बाते स्पस्ट इसलिये लिखता हूँ की मै उम्मीदवार नहीं हूँ जो हमारे गठबंधन की उम्मीदवार होंगे उनकी जीत ही हमारी जीत होगी वही सम्मान होगा
सभागार: डॉ बिपिन यादव लोजपा प्रबक्ता दिल्ली प्रदेश सह दियारा पुत्र