
दिल्ली लोजपा के प्रदेश प्रबक्ता डॉ बिपिन यादब ने कहा की नितीश कुमार को बिहार की बिकाश की चिंता नहीं है केवल प्रधानमंत्री बनने का सुनहरे सपने दिन में देख रहे है डॉ यादव ने कहा की पुरे बिहार के अस्पताल की हालत बहुत खराब है रंगरा प्रखंड जिला परिसद शबाना आजमी ने मुझे दूरभाष पर बताया की अस्पताल निरीक्षण के दौरान डॉ ड्यूटी पर नहीं था प्रबक्ता डॉ यादव ने कहा की पुरे बिहार मे सभी अस्पतालों में कही डॉ नही है तो कही दबाई नहीं है लेडी डॉ तो छोटे असपतालो में कही नहीं है सब काम कागज पर चल रहा है नौगछिया अनुमंडल में सेविका की 4 महीने से तनखा नहीं मिल प् रहा है इनके अधिकारी भरस्टाचार की गंगोत्री में रात दिन स्नान क्र रहे है डॉ यादव ने कहा की हेल्थ मिनिस्टर साहब तो लगता है की नितीश कुमार के यहाँ तनखा पर काम करते हो ना तो कोई कार्यक्रम ना कोई स्टेटमेंट नितीश जी नोट बंदी का समर्थन तथा लालू जी का बिरोध खेल तो निराला लग रहा है डॉ यादव ने कहा की ये गठबंधन 2017 में टूटना तय है