
नवगछिया : नवगछिया के बाहुबली राजद नेता बिनोद यादव हत्याकांड का उसकी पत्नी सुनीता देवी ने खुलासा करते हुए अपने बयान पर दर्ज करायी प्राथमिकी। जिसमें तीन अज्ञात और अपने ही गाँव रसलपुर के सुमित यादव और उसके भाई अजीत यादव सहित एक दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ दिया अपना बयान।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इधर एसपी नवगछिया पंकज सिन्हा ने एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में गठित किया विशेष जांच दल। जिसमें शामिल हैं नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु सहित कई इन्स्पेक्टर और कई थाना के थानाध्यक्ष। एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के अनुसार कई ठिकानों पर जारी है छापेमारी।
उधर घटना के कई घंटों के बाद पहुंची विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल से कई तरह के साक्ष्य जमा किये हैं। इसके अलावा पुलिस ने खोजी श्वान दस्ता भी बुलवाया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।