नवगछिया : मुंगेर में भाजपा की एक बैठक में नवगछिया के भाजपा नेता व वार्ड पार्षद विनोद कुमार मंडल को नवगछिया भाजपा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. मालूम हो कि विनोद लंबे समय में भाजपा की राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने 1990 के दौर में भाजपा का पोस्टर चिपकाने का भी काम किया है. निरंतर संघर्ष के बाद विनोद इस मुकाम पर पहुंचे हैं. वे भाजपा के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. राष्टÑीय स्वंय सेवक संघ के भी विनोद चेहते रहे हैं और खुद संघ में भी सक्रिय रहे हैं. जिलाध्यक्ष बनने के बाद विनोद ने कहा कि पार्टी ने इस उम्मीद के साथ उन्हें जिलाध्यक्ष पद दिया है वह उनती ही निष्ठा से कार्य करेंगे. विनोद ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल को भगवा मय कर देना, सबका साथ सबका विकास के नारे को धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता है. विनोद को जिलाध्यक्ष बनाने के बाद पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने कहा कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को भाजपा की संगठन के उच्च पद पर बैठा सकती है. अन्यथा दूसरे संगठनों में इस तरह की बात कहां है. श्री यादव ने कहा कि वे विनोद के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर काफी खुश है. इधर भाजपा नेता व पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र, महंथ नवल किशोर दास, मनोज कुमार पांडेय, सत्यप्रकाश झा, चंद्रकिशोर शर्मा, मुकेश राणा, मो नइम, फाईटर जेम्स, आलोक कुमार सिंह, आलोक बंटू, राजेश मणि, आलोक कुमार चौरसिया, महेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, भाजपा मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार आदि ने उन्हें बधाई दी है.