नवगछिया :- नवगछिया विद्वत विभाग के जेईई प्रवीण कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर विद्वत विभाग ने जांच कमेटी गठित कर छापेमारी किया जिसमें की नवगछिया थाना अंतर्गत के पकरा गांव में चार लोगों के यहां पर छापेमारी किया गया है.
मालूम हो कि पकरा गांव के सुनील राय के पुत्र तिलो राय अपने घरों में अवैध रूप से बिजली का युज कर युज कर रहा था जिसमें की वो धरा गया उसके यहां पर 500 रूपए का जुर्माना लगाया गया वहीं पकरा गांव के ही सुरेश राय के पुत्र बबलू राय भी अवैध रूप से बिजली युज कर रहा था जिसे विभाग ने पकड़ लिया है. जिसमें कि 250 रूपए का जुर्माना लगाया गया है, पकरा गांव के ही रविन्द्र कुमार की पत्नी रेनू देवी के यहां पर भी बिजली विभाग के द्वारा है छापेमारी किया गया है. जिसमें कि इनके यहां पर 304 रूपए का जुर्माना लगाया गया है.

और जयनाथ राय के पत्नी साखो देवी के यहां पर भी बिजली विभाग के द्वारा छापेमारी किया गया है जिसमें कि इनके यहां पर भी बिजली विभाग ने 250 रूपए का जुर्माना लगाते हुए विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत के तहत में चारों लोगों के उपर में नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है.