
नवगछिया: बिहपुर के झंडापुर ढाला के पास पटरी के किनारे मिली युवती की शव जिसे आस पास के लोगो ने देखा और जानकारी पुलिस को दी गयी घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकठ्टे हो गये मौके पर रेल पुलिस पहुँच कर रही है जाँच। सूत्रों के जानकारी के मुताबिक जीआरपी बिहपुर ने बताया कि लड़की झंडापुर निवासी की पुत्री है जिसकी उम्र (16 साल) है.