
मुहर्रम का महिना मुसलमानो के लिए यह पहला महिना है इसी महिने के दस तारीख को पैगमबर मोहम्मद मुसतफा के नवासे हजरत इमामे हुसैन ने इस्लाम धर्म को बचाने के लिए सिर्फ 72 सहाबियो (साथियों ) के साथ मिलकर सब कुछ कुर्वान कर इस्लाम की अजमत को बचा लिया !
खानका -ए – आलिया कादिरिया फरिदिया मोहब्बतिया के गद्दीनशी हजरत मो0 कौनैन खाँ फरिदि एवं नायव गद्दीनशी हजरत मौलाना मो0 शबबर खाँ फरिदि ने कहा कि आज भी पुरी दुनिया मे मुसलमान इमामे हुसैन की याद मे ताजिया जुलूस , जलसा , मिलाद व कुरान खानी, नियाज फातिहा कर उनके याद को ताजा करते है वही
गद्दीनशी ने बाताया कि अंग्रेज़ी तारीख 12 अकटूवर को मुहर्रम मनाया जायेगा !