बिहार की बेटी रुक्मिणी सहाय जल्द ही बॉलीवुड स्टार नील नितिन मुकेश के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है इससे पहले रुक्मिणी सहाय के साथ नील नितिन मुकेश ने अपनी सगाई उदयपुर के रेडिशन होटल में किया कल संगीत और मेहंदी का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी शामिल हो रहे हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

neel-neetin-mukesh

बिहारी गर्ल रुक्मिणी सहाय और बॉलीवुड स्टार नील नितिन मुकेश की शादी आज यानी 9 फरवरी को होगा इस समारोह में बॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियां शामिल हो सकती है. इस शादी में नील नितिन मुकेश एक रथ पर सवार होकर आएंगे और उनकी दुल्हन रुक्मिणी डोली में बैठकर शादी करने पहुंचेगी. इस शादी में पूजा-पाठ के लिए साउथ इंडियन पंडितों को भी बुलाया गया है जबकि खाना बनाने का जिम्मा दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई के कुछ चुनिंदा शेफ दिया गया है.

इस शादी के लिए नील नितिन मुकेश का पूरा परिवार पिछले एक महीने से तैयारियों में जुटा हुआ है. शादी के बाद 17 फरवरी को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में रिसेप्शन पार्टी देंगे जहां पर बड़े सेलिब्रिटी शामिल होंगे. नील नितिन मुकेश शादी के बाद अपने ाससुराल पटना में एक ग्रेंड पार्टी का आयोजन भी करेगें.