train-availability

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पटना। बिहार के पटना जिले के पुनारख (पंडारक) स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक महिला और उसके दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, पंडारक थाना क्षेत्र के गोवासा शेखपुरा गांव की रहने वाली एक महिला अपने दो बच्चों के साथ स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास से रेलवे पटरी पार कर रही थी कि तभी तीनों साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मोकामा राजकीय रेल पुलिस निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान गोवासा शेखपुरा गांव निवासी राजकुमार की पत्नी चंपा देवी (34) और उसकी दो वर्षीय बेटी किरण कुमारी और पांच वर्षीय पुत्र अनुज कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोग स्टेशन पर ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं।