एक मिस्ड काल से प्यार की शुरुआत हुई और अंत में थाने पर जा कर ख़त्म हुई मामले के दोषी निखिल प्रियदर्शी को अभी तक बिहार पुलिस नही खोज पाई है. आज मुम्बई उच्च न्यायालय के आदेश पर पटना स्थित महिंद्रा मोटर्स की एजेंसी को सील किया जा रहा है. बता दे की यह करवाई निखिल प्रियदर्शी के द्वारा महाराष्ट्र के वित्‍तीय संस्‍थानों से काफी लेनदेन के मामले में किया जा रहा है.

mahindra-motors

आज उसी करवाई के तहत मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश पर नियुक्त रिसीवर के नेतृत्व में मुंबई हाई कोर्ट के आदेश के अनुरूप दानापुर थाना रिसीवर के नेतृत्व में निखिल प्रियदर्शी की संपत्ति सील कर रही है. हालांकि निखिल प्रियदर्शी को इस कार्रवाई की भनक पहले ही लग चुकी थी लिहाजा निखिल प्रियदर्शी द्वारा अपनी लग्जरी गाड़ियों को पटना से हटा लिया गया है. बावजूद इसके निखिल प्रियदर्शी का पटना के सभी प्रॉपर्टी को सील करने का आदेश मुंबई उच्च न्यायालय ने जारी किया है.

बता दें यह वाही निखिल प्रियदर्शी है जिन पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री की बेटी ने धोखे से घर से बाहर बुलाकर अपने साथियों के साथ मिलकर रेप करने का प्रयास कने का मामला दर्ज करवाया है. पर अभी तक यह पटना पुलिस के हाथ नही लगा है.

Whatsapp group Join