
नारायणपुर- पुष्पराज कुमार (संवाद सूत्र) : बेलमपल्ली (तेलंगाना) में खेली जा रही 62वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के युगल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार के प्रभात राणा व रवि रंजन की जोड़ी ने पश्चिम बंगाल के सत्येंद्र पाल व के.मल्लू को 35-27,35-24 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किये।इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि बिहार की टीम फाइनल मुकाबले के बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।बालिका वर्ग के प्री.क्वार्टर फाइनल में बिहार ने दिल्ली को आसानी से 35-17,35-14 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।यह जानकारी राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।