खरीक: खरीक थाना क्षेत्र के काजीकोरैया में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में ललन साह और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलओं को इलाज के लिए खरीक पीएचसी में भर्ती कराया गया.इस संदर्भ में ललन साह के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है जिसमें उपेन्द्र यादव खजमी यादव उपेन्द्र की पत्नी और नांती को नामजद किया है.कांड के सूचक ने आरोपितों पर लाठी डंडे गरासे से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया .पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!