
नवगछिया: रंगरा ओपी थाना क्षेत्र निवासी गीता देवी की मृत्यु गला दबाकर ससुरालवालों ने ही कर दी है. इस बाबत मृतका गीता देवी की माता सुलभ देवी ने रंगरा सहायक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, दर्ज प्राथमिकी में पति जितेंद्र यादव, सास प्रेमलता देवी, ननद शबनम कुमारी को नामजद किया गया है. इस दौरान सुबली देवी ने कहा 19 नवंबर की सुबह 7 बजे मुझे फोन कर बताया गया कि आपकी बेटी को मारकर मायागंज अस्पताल लेकर चला गया है उसके तुरंत बाद अपनी गारी से पूरे परिवार के साथ मायागंज अस्पताल पहुचे तो देखा की मेरी बेटी गीता मरी हुई है और लास अस्पताल परिसर में रखी हुई है और वहां ससुराल का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था मेरी बेटी के गले पर काला दाग का निशान है और हाथ पैर में भी काला निसान था, मेरी बेटी को गला दबाकर मारा गया है, मैं अपनी बेटी की शादी 28 अप्रैल को हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार दहेज़ देकर धूमधाम से रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी परमानंद यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार यादव के साथ की थी, बीते दिन दिन 18 नवंबर को मेरी बेटी ने फ़ोन कर बताया कि मेरे पति जितेंद्र यादव का गांव की एक विधवा महिला के साथ अवेध सम्बन्ध है जिस वजह से जितेंद्र हमसे हमेसा झगड़ा व गली गलौज करता रहता है, एवम सास प्रेमलता देवी और ननद शबनम भी दहेज़ को लेकर झगड़ा करते रहती है, साथ ही यह भी कहा कि आज मेरे पति, सास और ननद तीनो मिलकर मुझे एक रुम में बंद करके बहुत मारा है और गला भी दबाने का प्रयास किया है,मुझे तीनो मिलकर मारने की साजिश कर रहे है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!