
नवगछिया : नवगछिया के मिल टोला के उमेश लॉज के पास एक 10 वर्षीय बच्चा सुबह देखा गया. जो कि वह दूसरे भाषा में बोलता था. जिसके चलते कोई उसका भाषा कोई नहीं समझ सका वहीं मौके पर विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता अनूज कुमार चरौसिया ने बच्चे का काफी नाजूक देखा जिसके बाद बच्चे को लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाकर इलाज कराया गया. फीर बच्चे को लेकर अपने रूम पर लाकर बच्चा को स्नान करा व खाना खिला कर नवगछिया थाना में बच्चा को दिया गया. नवगछिया थाना से बच्चा को चाइलड लाइन में भेजा गया.