नारायणपुर – प्रखंड के भ्रमरपुर बाजार में सुधा डेयरी का उद्घघाटन पंडितों के मंत्रोंउच्चारण के साथ हुआ. संचालक अरूण यादव ने बताया कि डेयरी में सुधा का कालाजामुन ,दुध, पेड़ा, लस्सी, चमचम, रसमलाई, सनपापडी, सहित अन्य व्यंजन अब भ्रमरपुर बाजार में 24 घंटे उपलब्ध रहेगें.