नवगछिया: नवगछिया के बाल भारती स्कूल में श्रीश्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वावधान में बीते २६ वर्षों से श्याम महोत्सव शुरू हो चूका है बाबा के जयकारे से नवगछिया का वातावरण भक्तिमय हुआ पंडित राजकुमार शर्मा और अमर शर्मा के मंत्रो से पूजा शुरू हुआ जिसमे यजमान प्रदीप डोकानिया के साथ उनकी पत्नी शामिल है कमिटी के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल के बताया की कुछ देर में बाबा बर्बरीक पर आधारित नित्य नाटिका शुरू होगी जो भक्तो को आनंद विभोर कर देंगे यह इस तरह का पहली वार आयोजन हो रहा है वरुण ने जानकारी दी कि भजन गायक श्री हरजीत सिंह “हीरा” (टाटानगर), श्री मनमोहन चंचल (कलकत्ता) श्री सुनील अग्रवाल (कलकत्ता) और स्पर्श नित्य नाटिका (कलकत्ता) के मधुर स्वर से प्रभु श्याम के चरणों में जयकारा लगाएंगे और भक्तो को मंध्मुग्ध कर देंगे मौके पर कमिटी के सभी सदस्य मौजूद है