नवगछिया: भाकपा माले एवं खेमस के राज्यव्यापी प्रतिवाद मार्च के तक नवगछिया में भी मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के राजनेता सचिव खेमस के राष्ट्रीय सचिव कामरेड पंकज कुमार सिंह कर रहे थे. मार्च के बाद प्रतिवाद सभा को संबोधित करते हुए कामरेड सिंह ने कहा नवगछिया पुलिस जिला नहीं अपराधी जिला बन गया है. अपराधी बेखौफ आगजनी लूटपाट हत्या व बर्बर दमन कर रही है. पुलिस महकमा माफिया अपराधियों के साथ आंख मिचौली करती है. यह प्रतिवाद भागलपुर लाठीचार्ज पुलिस का बर्बर दमन तिरंगा ज्ञानी दास टोला में गरीबों की बस्ती में पिछले नवम्बर के 16 तारीख को लूटपाट जानलेवा हमला के बाद स्थानीय जदयू नेता द्वारा अपराधियों द्वारा बस्ती को घेर कर जला दिया गया और अपराधी पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. लोग दहशत में जीने को मजबूर है. इस कड़ाके की ठंड में सैकड़ों परिवार विस्थापित है. नवगछिया पुलिस कप्तान के पिछवाड़े में हत्या होता है. अपराधी हथियारबंद विचरण करता है. यहाँ अपराधी राज्य कायम हो गया है. अवधेश यादव की हत्या, तेतरी पकड़ा में पंकज सिंह पर जानलेवा हमला व फायरिंग का नमूना है. भागलपुर में पर्चा धारियों पर पुलिस सदर एसडीओ एवं प्रशासन द्वारा बर्बर दमन प्रशासन का आपराधिक कार्यवाही है. पूरे राज्य में नीतीश सरकार गरीबों दलितों कमजोर और बर्बर सरकार बन गया है. अपराधी बेखौफ है. प्रशासन बेलगाम है. पूरे राज्य में गरीबों पर्चा धारियों और भूमिहीनों पर कहर ढाया जा रहा है. भागलपुर सदर में वैकल्पिक व्यवस्था के बगैर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है. कोर्ट के फर्जी आदेश पर पूर्णिया में लाल कार्ड हरा कार्डऔर मतदान पर चार धारियों को प्रशासन बेदखल करने पर आमादा है. पटना दरभंगा चंपारण में गरीबों पर दमन किया जा रहा है. पूर्णिया शहर में गरीबों की बस्तियों को सुधारने के लिए लगातार धमकी दी जा रही है. माले नेता कामरेड सिंह ने कहा बिहार सरकार अपराधी माफिया बना हुआ की सरकार की तरह काम कर रही है. गरीबों को उजाड़कर निर्मल ग्राम योजना चला रही है. पूरे बिहार में 40 लाख परिवार वास विहीन है, उनके आवास की अवस्था की बात तो दूर है बल्कि बेसहारा गरीब को उजाड़ा जलाया जा रहा है. भाकपा माले फेमस सरकार के गरीब विरोधी दमनकारी रवैया का प्रतिकार करती है. तथा फौरन गरीब उजाला अभियान पर रोक लगा वे भाकपा माले जन एकजुटता के साथ गरीबों के आवास छात्रावास के लिए निर्णायक संघर्ष को संकल्पित है. भागलपुर एसडीओ सहित सभी दोषी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कारवाई करें. तिंटंगा आगजनी लूटपाट कांड के दोषियों पर कार्यवाही पीड़ितों को मुआवजा सुरक्षा वह फौरन पूर्ण वैश्विक अर्थव्यवस्था के बगैर विस्थापन पर रोक सभी गरीबों को आवास की व्यवस्था की जाए अन्यथा गरीबों के न्याय अधिकार के लिए पार्टी संघर्ष को बाध्य है. इस मौके पर कामरेड पुरुषोत्तम दास, कामरेड हुकुम लाल मंडल, कामरेड परसादी साह, कामरेड नंदलाल मंडल, कामरेड नरेश मंडल अन्य शामिल थे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!