खरीक : खरीक प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार की चोरहर दुर्गा मंदिर परिसर में वरिष्ठ भाजपाई कार्तिक सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 92वां जन्म दिवस पखवाड़ामनाया गया.इस अवसर परमुख्य अतिथि पूर्व विधायक ई.कुमार शैलेंद्र मंच संचालक अमित सिन्हा, शिवधारी मेहता, नरेश पोद्दार, उपेंद्र मंडल, विजय मुख़र्जी, निकेश गोश्वामी, नविन चौधरी, मेहता सच्चिदानंद, गोपाल चौधरी, विजय यादव, दिनेश दास, अजय सिंह, बिनोद दास, संजय यादव, किशोर साह आदि ने जन्म दिवस पखवाड़ा समारोह को संबोधित किया.