img-20161213-wa0008

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिले में विभिन्न जगहों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया नवगछिया के तेतरी गांव स्थित दुर्गा स्थान के रंगमंच पर समारोह पूर्वक श्री हुसैन का जन्म दिवस मनाया गया इस मौके पर वक्ताओं ने संबोधन कर अपना आभार व्यक्त किया ओके पर जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने शाहनवाज हुसैन की लंबी उम्र की कामना करते हुए कहा कि उन्हीं का दिन है कि आज मैं जिला परिषद अध्यक्ष हूं इसके अलावा वक्ता प्रोफेसर भोला कुमार ने गीत गाकर शाहनवाज हुसैन की लंबी उम्र की कामना की वहीं मोके पर प्रोफेसर भोला कुँअर ने गीत गाकर शाहनवाज हुसैन की लंबी उम्र की कामना की, इसके अलावा मोके पर उपस्थित पूर्व जिलाद्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा ने भी कविता सुनाई. इस मौके पर मंच का संचालन प्रोफेसर भोला कुँअर, अध्य्क्ष बबलू कुमार चौधरी, संयोजक सह व्यवस्थापक मानवाधिकार मंच के जिला अध्य्क्ष अजित कुमार, मुख्य अतिथि में जिला परिषद अध्य्क्ष अनंत कुमार, जिला पार्षद नंदनी सरकार, कुमकुम देवी, सुबोध सिंह कुशवाहा, अनंत साहू, पूनम चौरसिया, पुलकित सिंह, विजय सिंह, मुकेश राणा, मुक्ति सिंह, संभुनाथ सिंह, मनीष भारतद्वाज, जयनारायण यादव, धीरज कुमार सिंह, अशोक कुमार चौधरी अन्य मौजूद थे.

shahnawaz-hussain_4

राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन के जन्मदिवस पर रंगरा और मखातकिया में मजार जाकर चादरपोशी की गयी, वहीं सुंघटिया बाजार में मिठाई बांटा गया इसके अलावा नवगाचिया में जगह जगह पर अलाव जलाया गया.