नवगछिया : नवगछिया जिला भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने अपने मन मनोनयन के करीब 4 माह बाद जिला कमेटी का विस्तार किया है. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल और नवगछिया जिला के प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से जिला कमेटी के कुल 15 नए नामों की घोषणा की है. जिला कमेटी के कुल 21 सदस्यों में शेष 6 सदस्यों की घोषणा कुछ दिन बाद की जाएगी. भाजपा जिला महामंत्री पद पर करुनाकर झा उर्फ बॉबी, मेहता सच्चिदानंद, अधिवक्ता अजीत कुमार को मनोनीत किया है. जिला उपाध्यक्ष पद पर पुलकित सिंह, शबाना आजमी, कुमकुम देवी, गीता देवी, जितेंद्र कुमार उर्फ गुलाबी सिंह का मनोनयन किया गया है. जिला मंत्री पद पर गोपाल चौधरी, नरेश सिंह निषाद, रीता देवी, संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, मृत्युंजय सिंह कुशवाहा, रमन सिंह का मनोनयन किया गया है. वहीं कोषाध्यक्ष के एक पद पर अधिवक्ता आलोक रंजन सिंह का मनोनयन किया गया है.