
नवगछिया : भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश के आवाहन पर आगामी 6 फरवरी को नवगछिया अनुमंडल परिसर में भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी. जिसमें सरकार से 10 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए दबाव बनाया जाएगा. 10 सूत्री मांगों में नवगछिया पुलिस जिला में लगातार बढ़ते अपराध, किसानों की समस्या, फसल क्षतिपूर्ति सहायता, नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा मिले, कटाव पीड़ितों के पुनर्वास की समस्या, गोपालपुर प्रखंड समेत कई पंचायतों के लोगों को बाढ़ राहत नहीं मिला है, जिसे अविलंब मिले, गरीबों को वृद्धा पेंशन की राशि आज तक खाते में नहीं गई है जिसकी संख्या हजारों है मैं है, बैंक से वृद्धों को राशि निकालना मुश्किल है घर तक ऐसा व्यवस्था हो कि राशी घर तक पहुंच सके, कृषि विज्ञान केंद्र नवगछिया को मिले, किसानों को बारिश से तबाह हुए ऋण माफ हो, इस्माइलपुर जमीनदारी बांध की मरम्मत हो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण करा कर नवगछिया प्रखंड में संचालित किया जाए, इन सभी मांगों को लेकर भाजपा धरना देगी.