img-20161122-wa0004
खरीक: खरीक थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज गांव में भगवत कथा का समापन कर दिया गया है. समापन के दिन बाबा लक्षमण दास जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा से मनुष्य को मुक्ति मिलती है. उन्होंने मंगलवार को घूम घूम कर लोगों को बलि प्रथा बंद करने की सलाह भी दी. कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों की सराहनीय भागीदारी रही है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!