नवगछिया : शहर के बाजार स्थित घाट ठाकुर बाड़ी मंदिर में बुधवार को वसंत पंचमी की दोपहर 11 बजे शिवरात्रि कमिटी के तत्वावधान में भगवान शिव का तिलकोत्सव का आयोजन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस तिलकोत्सव में पुरोहित के रूप में मंदिर के पंडित अजीत पाण्डेय एवं यजमान के रूप में राजू गुप्ता एवं उनकी पत्नी के अलावे संतोष, रामजी, पंकज, अमर गुप्ता, अमित जायसवाल , मदन भगत, बजरंग साह , बिकाश और सुमित तिलक की थाली लेकर शहर का नगर भ्रमण किया
जो कि शहर के मुख्य मार्ग में dj ढोल नगारे और घोर्ड़े की ढूमकती चाल के साथ स्टेशन रोड, प्रोफेस्सर कॉलोनी होते हुए जगतपति महादेव मंदिर गौशाला पंहुचा तदोपरांत मंत्रौच्चार के साथ पूजा पाठ और हवन हुआ। इस अवसर पर शिवरात्रि कमिटी से कमिटी के अध्यक्ष कृष्णदेव यादव, सचिव किशन साह, रणजीत भगत, प्रवीन भगत, डॉ0 रवि, पप्पू, विष्णु, अरुण कसेरा अन्य सेकरो की संख्या में लोग नगर भ्रमण में उपस्थित थे।
आगामी २४ फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर इस मंदिर में भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह समारोह आयोजित होगा तथा इस मौके पर शहर में भव्य व विशाल शिव जी की बारात निकाली जायेगी। जिसकी जानकारी कमिटी के सचिव किशन साह ने दी|