img-20160919-wa0005img_20160919_31533

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के बगडी टोला कदवा निवासी गजाधर मंडल के पुत्री लक्ष्मी कुमारी (16) भगवान से मौत मांग रही है. लक्ष्मी का कहना है ऐसी जिंदगी से मौत ही बेहतर है. हर कोई लक्ष्मी को देख कर सिहर जाता है। तीन साल पहले मासूम दिखने वाली लक्ष्मी को देखकर कोई भी हाय काट रहा है। मालूम हो कि महज तीन सालों से मुंह में मांसवृद्धि की बीमारी ने लक्ष्मी की जिंदगी को दोजख बना दिया. जिंदगी और मौत से लड़ रही लक्ष्मी के पिता ने बताया करीब तीन वर्ष से लक्ष्मी को ऐसी भयावह बीमारी के चपेट में है. कई जगहों पर इलाज कराया पर ठीक नहीं हो पा रहा है. मुंह के अंदर तालु से बढ कर बाहर निकले इस मांस को एक बार चिकित्सको से कटवाए भी थे, लेकिन फिर यह बढकर बाहर निकल गया. इन दिनों लक्ष्मी ठीक से बोल भी नहीं पा रही है. इसे खाना खाने और पानी पीने में भी परेशानी है. गरीब परिवार में जन्मे लक्ष्मी बहन में अकेली है. दो दिन पहले लक्ष्मी की व्यथा पर प्रभात खबर ढोलबज्जा के प्रतिनिधि मनीष कुमार ने लक्ष्मी की व्यथा को प्रमुखता से अख़बार में जगह दी. इसके बाद भागलपुर जिला स्वास्थ्य विभाग टीम हरकत में आयी है. भागलपुर के जेएलएनएमसीएच. में लक्ष्मी का इलाज किया जा रहा है. परिजनों को उम्मीद जगी है. दूसरी तरफ प्रभात खबर के पहल पर मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. नवगछिया डॉट कॉम भी लक्ष्मी की मदद के लिए आगे आया है. पैसे के आभाव में लक्ष्मी का इलाज नहीं हो इस तरह की बात किसी भी समाज के लिए शर्मनाक है. इसलिये खुल कर मदद करें ताकि एक बेटी को बचा लिया जाय.